झारखंड में सत्तारूढ़ गठबंधन ने चंपई सोरेन को नया नेता चुना है



हेमंत सोरेन की जगह वह राज्य के अगले सीएम होंगे



वह हेमंत सोरेन की सरकार में परिवहन मंत्री थे



कई मौकों पर सीएम हेमंत सोरेन को इनका पैर छूते हुए भी देखा गया है



68 वर्षीय चंपई सोरेन कोल्हान प्रमंडल के सरायकेला विधानसभा क्षेत्र के विधायक हैं



चंपई ने 1991 में पहली बार उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर जीत दर्ज की थी



चंपई सोरेन का जन्म सरायरकेला के जिलिंगगोड़ा में 1956 में सेमल सोरेन और माधव सोरेन के घर हुआ था



अपने तीन भाइयों और एक बहन में ये सबसे बड़े हैं



शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो ये मैट्रिक पास हैं



इनकी शादी मानको सोरेन से हुई है और इनके चार बेटे और तीन बेटियां हैं



Thanks for Reading. UP NEXT

हेमंत सोरेन को ED ने किया गिरफ्तार

View next story