बिपाशा बसु 43 साल की उम्र में बनीं मां
करण सिंह ग्रोवर और बिपाशा बसु की लाइफ में नन्ही परी ने एंट्री ली है
करीना ने दूसरे बेटे जेह को 40 की उम्र में जन्म दिया है
करणवीर बोहरा और तीजे तीन बेटियों के मम्मी पापा हैं
तीसरे बच्चे के जन्म के समय तीजे करीब 40 की उम्र की रही हैं
फराह खान 43 साल की उम्र में IVF तकनीक के जरिए तीन बच्चों की मां बनीं
शिल्पा शेट्टी 45 की उम्र में बेटी समीशा की मां बनी हैं
शिल्पा और राज दो बच्चों एक बेटा और बेटी के माता पिता हैं
शाहरुख खान की पत्नी गौरी 43 की थीं, शाहरुख-गौरी सेरोगेसी के जरिए पेरेंट्स बने थे
अनीता हसनंदानी ने 40 की उम्र में बेटे आरव को जन्म दिया है