इस वजह से दुल्हन नहीं बन पा रहीं उर्वशी, कुंडली में निकला ये दोष!

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: urvashirautela/Instagram

30 साल की उर्वशी ने अपने छाप साउथ से लेकर बॉलीवुड तक छोड़ रखे हैं लेकिन ये अभी तक कुंवारी हैं

Image Source: urvashirautela/Instagram

एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में लोगों को बताया था

Image Source: urvashirautela/Instagram

अभी वह शादी नहीं कर सकती हैं और इसके पीछे की वजह और कुछ नहीं बल्कि उनकी कुंडली का दोष है

Image Source: urvashirautela/Instagram

उर्वशी ने कहा कि अभी शादी नहीं हो सकती क्योंकि उनके ऊपर अभी कटनी का योग चल रहा है

Image Source: urvashirautela/Instagram

उनके ऊपर ये योग अभी 2.5 साल तक रहने वाला है और उसे खत्म होने में थोड़ा वक्त लगेगा

Image Source: urvashirautela/Instagram

उर्वशी कि ये बात सुनकर फैंस मजे लेते दिखाई दे रहे थे और अलग अलग तरीके से रिएक्ट भी कर रहे थे

Image Source: urvashirautela/Instagram

एक यूजर ने लिखा अब तो कटनी योग के खत्म होने का इंतजार है तभी उर्वशी को जीवनसाथी मिलेगा

Image Source: urvashirautela/Instagram

एक और यूजर ने लिखा कटनी योग तो सिर्फ एक बहाना है असल में वह ऋषभ पंत का इंतजार कर रही हैं



उर्वशी सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं

Image Source: urvashirautela/Instagram