मिया खलीफा से तुलना पर भड़कीं उर्फी जावेद, समय रैना का शो बीच में ही छोड़कर आईं बाहर

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: urf7i,maisamayhoon,Instagram

अपने ड्रेसिंग सेंस के वजह से सबका ध्यान खींचने वाली उर्फी जावेद एक बार फिर चर्च में आ गई हैं

Image Source: urf7i/Instagram

दरअसल उर्फी हाल में ही वो कॉमेडी शो इंडियाज गॉट लेटेंट में पहुंची थी

Image Source: urf7i,maisamayhoon,Instagram

इस शो में कंटेस्टेंट्स शो में कॉमेडी करते नजर आते हैं

Image Source: IndiasGotLatent/Instagram

वहां एक कंटेस्टेंट के एक कमेंट के कारण वो शो को बीच में ही छोड़ कर चली गईं

Image Source: urf7i/Instagram

उसके बाद उर्फी ने अपने इंस्टाग्राम पर उस इंसीडेंट के बारे में एक लंबी सी स्टोरी शेयर की

Image Source: urf7i/Instagram

उर्फी ने लिखा अगला कूल बनने की कोशिश कर रहा था

Image Source: urf7i/Instagram

मिया खलीफा से तुलना किया इस वजह से मैं शो छोड़ कर चली गई

Image Source: urf7i/Instagram

उर्फी ने लिखा कि वह समय रैना से बिल्कुल भी नाराज नहीं है और उनकी पोस्ट उनके खिलाफ नहीं है

Image Source: urf7i/Instagram

समय रैना और उर्फी अच्छे दोस्त हैं

Image Source: urf7i,maisamayhoon,Instagram