हॉलीवुड एक्टर डेविड कोरेनस्वेट आखिरकार सुपरमैन की भूमिका में नजर आएंगे

सुपरमैन के फैंस को डायरेक्टर जेम्स गन ने 6 मई को बड़ी खुशखबरी दी

फिल्ममेकर ने इंस्टाग्राम पर सुपरमैन का पहला लुक जारी कर रिलीज डेट की घोषणा भी की

ये फिल्म 11 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी

सुपरमैन जूते पहनता नजर आ रहा है, खिड़की से एक चमकता गोला भी दिख रहा है

तस्वीर में डेविड कोरेनस्वेट ने मैन ऑफ स्टील के सूट में ऑडियंस का दिल जीत लिया

इस पोस्ट ने सुपरमैन फैंस की उत्सुकता बढ़ा दी है

डेविड कोरेनस्वेट के पहले 1978 से 1987 तक क्रिस्टोफर रीव सुपरमैन के किरदार में नजर आएं

2006 में इस किरदार को ब्रैंडन रॉथ और 2013 में हेनरी कैवल ने निभाया

अब डेविड कोरेनस्वेट को नए मिशन के लिए देखना ऑडियंस के लिए बेहद खास होगा

Thanks for Reading. UP NEXT

अलग होंगे रोहनप्रीत और नेहा कक्कड़? फैंस की बढ़ी चिंता

View next story