राधिका के बर्थडे पर गुस्से में दिखे अनंत अंबानी, जेठ ने नहीं खाया केक राधिका मर्चेंट के बर्थडे का एक इनसाइड वीडियो सामने आया है राधिका लाल रंग का केट काट रही हैं, जबकि पति अनंत उनके बगल में खड़े हैं वीडियो में अनंत अंबानी का राधिका के प्रति काफी रूखा बर्ताव देखने को मिल रहा है राधिका वीडियो में अपने पैरेंट्स को केक खिलाने के बाद जेठ को केक खिलाने जाती हैं आकाश के मना करने पर वो दादी सास को केक खिलाती हैं और आशीर्वाद लेती हैं एक बार नहीं बल्कि आकाश कई बार केक खाने से मना करते हैं बर्थडे सेलिब्रेशन के दौरान नीता अंबानी काफी खुश और झूमती हुई दिखाई दे रही हैं राधिका के बर्थेडे सेलिब्रेशन में ईशा अंबानी काफी खुश नजर आ रही हैं राधिका वीडियो में अपने ससुर को प्यार से केट खिलाती दिख रही हैं