प्राजक्ता कोली ने शादी पर क्यों पहनी हरे रंग की ये माला?

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: mostlysane/Instagram

मिसमैच्ड एक्ट्रेस प्राजक्ता कोली को परफेक्ट मैच मिल चुका है

Image Source: mostlysane/Instagram

उन्होंने 25 फरवरी को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड वृषांक खनल से शादी कर ली है

Image Source: mostlysane/Instagram

13 साल के रिलेशनशिपके बाद दानों शादी के बंधन में बंधे चुके हैं

Image Source: mostlysane/Instagram

उनके शादी के वीडियोज और फोटोज काफी वायरल हो रहे हैं

Image Source: mostlysane/Instagram

लेकिन सबका ध्यान प्राजक्ता के गले में दिख रही इस हरे रंग की माला पर गया

Image Source: mostlysane/Instagram

दरअसल प्रजक्ता कोहली के पति वृषांक खनाल नेपाली हैं

Image Source: mostlysane/Instagram

इसी वजह से उन्होंने नेपाली रिवाजों का पूरा ध्यान रखा है

Image Source: mostlysane/Instagram

प्राजक्ता के गले में दिख रही ये माला ग्रीन बीड्स लॉन्ग रानी हार है

Image Source: mostlysane/Instagram

नेपाली में इसे चाडके तिलहारी कहा जाता है और इसकी अहमियत मंगलसूत्र के बराबर होती है

Image Source: mostlysane/Instagram