फेमस टीवी शो कर्मफल दाता शनि के चाइल्ड एक्टर ने घर घर में अपनी पहचान बनाई

शो में दिखे इस एक्टर ने शनिदेव के बचपन का किरदार निभाया था

इसके बाद अभिनेता को खूब शोहरत मिली और अब फिर एक बार शनिदेव के रोल करने का मौका मिला

हम बात कर रहे हैं एक्टर कार्तिकेय मालवीय की

कार्तिकेय 6 साल के गैप के बाद शिव शक्ति शो में टीवी पर वापसी कर रहे हैं

इस वापसी में लोग उनके ट्रांसफॉर्मेशन को देखकर हैरान हैं

लुक्स के मामले में एक्टर बीते सालों में काफी चेंज हो गए हैं

क्यूट से कार्तिकेय अब बहुत हैंडसम लगते हैं

अभिनेता को शिव शक्ति सीरियल में देखने के लिए भी लोग उत्सुक हैं

एक्टर सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहते हैं और फैंस से जुड़े रहते हैं