इन टीवी सेलेब्स को मिला सौतेले मां-बाप का टैग

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: rupaliganguly/Instagram

टीवी इंडस्ट्री के ऐसे बहुत सारे सितारें हैं जिनकी शादी ज्यादा समय तक चली नहीं थी

Image Source: rupaliganguly/Instagram

ऐसे में अभिनेताओं का तलाक हो जाता था और वह दूसरी शादी कर लेते थे

Image Source: viviandsena/Instagram

इन सितारों को दूसरी शादी से बच्चों का सुख मिलने के साथ ही सौतेले का टैग भी दिया है

Image Source: DALLJIET KAUR /Instagram

विवियन डीसेना ने हाल ही में खुलासा किया है कि वो दो नन्ही परियों के सौतेले पिता हैं और वह उनसे बहुत प्यार करते हैं

Image Source: viviandsena/Instagram

रुपाली गांगुली के ऊपर उनकी सौतेली बेटी ने हाल ही में खूब आरोप लगाए हैं और वह उनके पति की पहली शादी से हुई थी

Image Source: rupaliganguly/Instagram

दलजीत कौर ने भी अपने पति की पहली शादी से हुई बेटी को अपना लिया था लेकिन उनके रिश्ते में खटास देखने को मिली थी

Image Source: kaurdalljiet/Instagram

स्मृति इंरानी ने अपनी दोस्त के पति से शादी की थी और वह भी एक बच्ची की मां हैं

Image Source: smritiiraniofficial/Instagram

लता सभरवाल ने भी दूसरी शादी की और उन्हें भी सौतेली मां बनने का सुख मिला था

Image Source: lataa.saberwal/Instagram

कुछ समय पहले ही सचिन श्रॉफ ने बडे धूमधाम से अपनी शादी की थी और चांदनी सौतेली मां बनी थीं

Image Source: sachinshroff1/Instagram