बिग बॉस 17 में अंकिता लोखंडे की सास की एंट्री काफी इंट्रेस्टिंग रही

इसके बाद से विक्की जैन के पेरेंट्स भी काफी फेमस हो गए हैं

उनपर कई मीम्स और बिक्की की मम्मी के नाम से फेक अकाउंट्स भी बने

विक्की-अंकिता ने एक इंटरव्यू में पेरेंट्स के बारे में एक खास बात बताई

उन्होंने बिग बॉस में रंजना जी के कुछ भी ना खाने के बारे में खुलासा किया

जैन धर्म के नियमों का पालन करने के चलते विक्की की मम्मी ने व्रत रखा हुआ था

विक्की के माता-पिता 40 की उम्र से ब्रह्मचार्य का पालन कर रहे हैं

हाल ही में रंजना जैन यानी विक्की की माताजी का एक वीडियो वायरल हो रहा है

इसपर विक्की बोले कि वह पंचकल्याणक महोत्सव था जिसमें वैभव का त्याग करना होता है

अब से अंकिता की सास रंगीन कपड़ों को त्यागकर सिर्फ सफेद वस्त्र पहनेंगी