अनन्या पांडे ने डीपनेक ड्रेस में बिखेरा खूबसूरती का जलवा

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: manav manglani

अनन्या पांडे हमेशा ही अपनी खूबसूरती कि वजह से लोगों की अटेंशन पा लेती हैं

Image Source: manav manglani

हाल ही में उन्हें अपनी मां के साथ एनएमसीसी आर्ट कैफ़े के प्रव्यू में देखा गया था

Image Source: manav manglani

दोनों मां बेटी ब्लैक ड्रेस में ट्विनिंग करती हुई नजर आ रही हैं

Image Source: manav manglani

इस प्रव्यू इंवेट में वह बहुत खूबसूरत दिखाई दे रही थी

Image Source: manav manglani

उन्होंने ब्लैक कलर कि बॉडीकॉन ड्रेस पहन रखी थी जिसमें वह काफी खूबसूरत दिखाई दे रही थी

Image Source: manav manglani

उन्होंने ब्लैक ग्लिटर ड्रेस के साथ बहुत ही हल्का मेकअप कैरी कर रखा था

Image Source: manav manglani

उन्होंने अपने बालों को जूडे़ से स्टाइल कर रखा है

Image Source: manav manglani

अनन्या पांडे ने हाथों में ग्लॉसी रेड नेल पेंट लगा रखी है

Image Source: manav manglani

उन्होंने अपनी ड्रेस से मैचिंग ब्लैक पेंसिल हील पहन रखी है

Image Source: manav manglani

इतना ही नहीं उन्होंने पैरों में सिल्वर कलर की  पायल पहन रखी हैं जो उनके इयररिंग से मैच कर रही हैं

Image Source: manav manglani