अजय देवगन-आर माधवन की फिल्म शैतान के ट्रेलर ने तहलका मचा दिया है

इसमें अजय की ऑनस्क्रीन बेटी आर्या की एक्टिंग भी दमदार दिख रही है

इस कैरेक्टर में जान डालने वाली एक्ट्रेस गुजरात की जानकी बोड़ीवाला हैं

जानकी अब तक 11 फिल्मों में काम कर चुकी हैं जिसमें मोस्टली हिट मूवीज हैं

उन्होंने 2015 में सुपरहिट Chhello Divas मूवी से फिल्मों में डेब्यू किया

जानकी ने कई म्यूजिक वीडिओज में भी काम किया है

डेंटिस्ट की पढ़ाई कर चुकीं जानकी ने टिकटॉक के जरिए एक्टिंग की राह पकड़ी

वह इंस्टाग्राम पर भी 14 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स के बीच फेमस हैं

फिल्म में सबको डरा देने वाली एक्ट्रेस असल लाइफ में काफी ग्लैमरस दिखती हैं

शैतान, गुजराती मूवी वश का रीमेक है जिसमें आर्या का रोल जानकी ने ही निभाया था