मुकुल देव का आखिरी पोस्ट हुआ वायरल, कहा- चांद के दूसरे साइड मिलूंगा

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: thereal_mukuldev

मुकुल देव जो टीवी और फिल्मों के पॉपुलर एक्टर थे, उनका निधन हो गया है

Image Source: thereal_mukuldev

54 साल के मुकुल के बारे में ऐसा कहा जा रहा है कि वो लंबे समय से बीमार चल रहे थे

Image Source: thereal_mukuldev

आपको बता दें मुकुल देव ने ‘सन ऑफ सरदार’, ‘आर राजकुमार’ जैसी फिल्मों में काम किया है

Image Source: thereal_mukuldev

अब वहीं उनका आखिरी पोस्ट वायरल हो रहा है

Image Source: thereal_mukuldev

जिसमें उन्होंने एयरक्राफ्ट से बादलों का विजुअल शेयर किया है

Image Source: thereal_mukuldev

दरअसल उस वीडियो को शेयर करते हुए मुकुल ने लिखा है, अगर तुम्हारा सिर भी अंधेरों की आशंकाओं से फट जाए

Image Source: thereal_mukuldev

तो मैं तुम्हें चांद के अंधेरे हिस्से में देखूंगा, उसी दिन मुकुल ने एयरक्राफ्ट की फोटो भी शेयर की थी

Image Source: thereal_mukuldev

वहीं आगे लिखा था- ईको नवंबर इंडिया, इन्होंने मुझे पंख दिए और मुझे आसमाम पर कुछ ट्रिक्स सिखाए

Image Source: thereal_mukuldev

उनके मौत से हर कोई चौका हुआ है

Image Source: thereal_mukuldev