भारत धार्मिक आस्थाओं का देश है

यहां पेड़-पौधे की भी पूजा की जाती है

लोग ईश्वर के साथ-साथ उनकी सवारी की भी पूजा करते हैं

बिल्ली किसी भी भगवान की सवारी नहीं है

फिर भी भारत में इसकी पूजा की जाती है

कर्नाटक के मांड्या जिले में बिल्ली की पूजा की जाती है

यहां लोग देवी मंगम्मा को अपनी कुलदेवी मानते हैं

देवी मंगम्मा ने एक समय में बिल्ली का रूप धारण किया था

उन्होंने गांवे के अंदर बुरी ताकतों को मार भगाया था

फिर देवी मंगम्मा अचानक गांव से गायब हो गई