विंटर में इन एक्ट्रेसेस की तरह आप भी वेलवेट के आउटफिट्स कैरी कर सकती हैं



आलिया भट्ट की तरह वेलवेट का कफ्तान सूट आप विंटर में कैरी कर सकती हैं



अगर पार्टी लुक चाहिए तो परिणीति की तरह वन पीस कैरी कर सकती हैं



विंटर में हिना की तरह वेलवेट का जैकेट आप कैरी कर सकती हैं



फॉर्मल लुक के लिए आप कियारा से इंस्पिरेशन ले सकती हैं



करिश्मा का ये वेलवेट आउटफिट भी पार्टी के लिए परफेक्ट है



वेडिंग के लिए कोई आउटफिट वेलवेट में देख रही हैं तो काजोल से इंस्पिरेशन लें



आलिया का ये वेलवेट दुपट्टा और ब्लाउज लहेंगे के साथ परफेक्ट लगेगा



फैशनेबल लुक के लिए आलिया का ये वेलवेट कट स्लीव्स सूट शानदार च्वॉइस है



कृति का थाई हाई स्लिट वन फुल स्लीव्स गाउन वेलवेट लुक में स्टनिंग लग रहा



सारा की तरह वेलवेट में आप लूज सूट आउटफिट कैरी कर सकती हैं



दीपिका का ये येलो वेलवेट सूट एक दम परफेक्ट हैं