मां को कहा जाता है भगवान का दूसरा रूप



बच्चों के स्वास्थ्य के लिए माताएं अधिकतर रहती हैं परेशान



लेकिन कनाडा में रहने वाली वीनस कलामी अपने दो साल को बेटे को खिलाती है कीड़ा



वीनस के मुताबिक कीड़े में पाया जाता है काफी मात्रा में प्रोटीन



पेशे से फूड ब्लॉगर हैं वीनस कलामी



उन्होंने कई देशों की करी है यात्रा



यात्रा के दौरान टारेंटयुला से लेकर झींगुर और चींटियों का भी लिया है स्वाद



वीनस के अनुसार झींगुर का दो बड़ा चम्मच पाउडर दिन के प्रोटीन की मात्रा को 100 प्रतिशत करता है पूरा



इसके अलावा एनीमिया से भी बचा रहता है बच्चा



आयरन की भी कमी होती है पूरी