दुनिया की सबसे महंगी कॉफी 'कोपी लुवाक' है.

Published by: एबीपी बिजनेस डेस्क
Image Source: Freepik

यह कॉफी इंडोनेशिया में बनाई जाती है.

Image Source: Freepik

इसे सिवेट बिल्ली के मल से तैयार किया जाता है.

Image Source: Freepik

इस कॉफी को 'पूप कॉफी' भी कहा जाता है.

Image Source: Freepik

कॉफी के बीन्स सिवेट बिल्ली को खिलाए जाते हैं.

Image Source: Freepik

फिर बिल्ली के मल से बीन्स को निकाला जाता है.

Image Source: Freepik

उसके बाद इन बीन्स को साफ कर के रोस्ट किया जाता है.

Image Source: Freepik

यह कॉफी बहुत महंगी होती है.

Image Source: Freepik

इसका प्राइस 100 डॉलर से लेकर 1300 डॉलर प्रति किलो तक है.

Image Source: Freepik

कॉफी की एक अनोखी खुशबू और स्वाद होता है.

Image Source: Freepikm