होली के बाद अगले महीने से लोकसभा चुनाव शुरू हो जाएंगे



करीब डेढ़ महीने के अभियान के बाद जून में नतीजे सामने आएंगे



यह बाजार को प्रभावित करने वाला काफी बड़ा फैक्टर है



हालांकि एक्सपर्ट कहते हैं कि इस बार उलटफेर की कम गुंजाइश है



बाजार इस बात को लेकर आश्वस्त है कि मोदी सरकार वापस आने वाली है



ऐसी स्थिति में चुनाव बाद बड़ी रैली की उम्मीद नहीं की जा सकती है



फिर भी स्थिर सरकार से कई सेक्टरों को फायदा होने वाला है



वे सेक्टर हैं- पीएसयू, इंफ्रा, डिफेंस, पावर, रिन्यूएबल एनर्जी आदि



ऐसे में बीईएल, ओएनजीसी, एचएएल, एनटीपीसी, मारुति, एसबीआई जैसे शेयर अच्छा साबित हो सकते हैं



शेयर बाजार में निवेश करना जोखिमों से जुड़ा होता है