सोने के गहनों की हॉलमार्किंग अनिवार्य होने से पारदर्शिता बढ़ी है



इसकी मदद से आप घर बैठे खुद से सोने की शुद्धता पता कर सकते हैं



हॉलमार्किंग दरअसल बीआईएस हॉलमार्क सर्टिफिकेशन को कहते हैं



इस सर्टिफिकेशन और बीआईएस केयर ऐप की मदद से शुद्धता जान सकते हैं



इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर या एप्पल ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं



लॉगिन करने के बाद आपको वेरिफाई HUID ऑप्शन में जाना होगा



HUID हर गहने की यूनिक आईडी है, जो उस पर दर्ज होती है



सर्च पर क्लिक करते ही आपको गहने के डिटेल मिल जाएंगे



उनमें सर्टिफिकेशन की डेट से लेकर बनाने वाले ज्वेलर की जानकारियां होंगी



साथ-साथ आपको गहने में यूज हुए सोने की शुद्धता की जानकारी भी मिलेगी



Thanks for Reading. UP NEXT

NSE के शेयरहोल्डर्स की लॉटरी, डिविडेंड के साथ फ्री शेयर

View next story