फुल्गोर नॉकटर्नस दुनिया का सबसे महंगा पेन माना जाता है.

Published by: एबीपी बिजनेस डेस्क
Image Source: X

इसकी कीमत 8 मिलियन डॉलर यानी करीब 65 करोड़ रुपये है.

Image Source: X

साल 2010 में शंघाई की नीलामी में इसे बेचा गया था.

Image Source: X

यह पेन सोने और काले हीरों से बनाया गया है.

Image Source: X

दूसरा सबसे महंगा पेन बोहेम रॉयल पेन है.

Image Source: X

इस पेन को लक्जरी ब्रांड मोंटब्लैंक ने तैयार किया है.

Image Source: X

यह पेन 18 कैरेट सफेद सोने से बना है.

Image Source: X

इसके ऊपरी हिस्से पर हीरे जड़े हुए हैं.

Image Source: X

इस पेन की कीमत करीब 1.5 मिलियन डॉलर यानी 12 करोड़ रुपये है.

Image Source: X

दोनों पेन अपनी शानदार डिजाइन और महंगी कीमत के लिए मशहूर हैं.

Image Source: X