आईपीओ के बाजार में अब शपूरजी पलोनजी ग्रुप भी दस्तक देने वाला है



ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी एफकॉन्स इंफ्रा ने आईपीओ का ड्राफ्ट फाइल किया है



कंपनी की योजना आईपीओ के जरिए 7000 करोड़ रुपये जुटाने की है



सेबी के पास फाइल डीआरएचपी में आईपीओ के डिटेल दिए गए हैं



आईपीओ में 1,250 करोड़ रुपये के शेयरों का फ्रेश इश्यू हो सकता है



जबकि ऑफर फोर सेल में 5,750 करोड़ रुपये के शेयर बेचे जा सकते हैं



ओएफएस में गोस्वामी इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड शेयर बेचेगी



यह पिछले एक दशक में इंफ्रा सेक्टर का सबसे बड़ा आईपीओ होगा



एफकॉन्स इंफ्रा इंजीनियरिंग व इंफ्रा सेक्टर में 6 दशकों से काम कर रही है



भारत के अलावा अफ्रीका, पश्चिमी एशिया के कई देशों में कंपनी का काम चलता है



Thanks for Reading. UP NEXT

मेटल रीसाइक्लिंग करने वाली कंपनी ने निवेशकों को 3 साल में दिया 1000 फीसदी का रिटर्न!

View next story