मुंबई में इस पेंटहाउस को खरीदना फिल्म स्टार्स के भी बस में नहीं



मुंबई में 6 बेडरूम वाला लग्जरी पेंटहाउस बिकाऊ है जिसकी कीमत 120 करोड़ रुपये है



16 हजार स्क्वेयर फुट वाला ये पेंटहाउस कांच की लिफ्ट से लैस है



कांच की लिफ्ट से लेकर रूफ-टॉप स्विमिंग पूल और जिम और 8 गाड़ियों की पार्किंग भी है



इस 120 करोड़ रुपये के पेंटहाउस को खरीदना किसी फिल्म स्टार के भी बस में नहीं है



घर के मालिक के मुताबिक इस पेंटहाउस को खरीदने के लिए सिर्फ पैसा काफी नहीं है



पेंटहाउस मालिक ने जो शर्त रखी है उसे पूरा करने के लिए खरीदार को कड़ी स्क्रीनिंग से गुजरना होगा



सिलेब्रिटी ब्रोकर के मुताबिक पेंटहाउस मालिक ने कहा कि ऐसा खरीदार चाहिए जिसे पैसे का घमंड ना हो



फिल्म इंडस्ट्री के लोग बिल्डिंग में रहने वाले लोगों के साथ ऐडजस्ट नहीं होंगे ऐसा मालिक का मानना है



अपने रूटीन या गेट-टुगेदर से लोगों को परेशान ना करने वाला खरीदारा पेंटहाउस मालिक को चाहिए