इंफ्रास्ट्रक्चर स्टॉक स्किपर बाजार में मल्टीबैगर साबित हुआ है



कंपनी पावर, टेलीकॉम, वाटर जैसे सेक्टरों में काम करती है



अभी उसके एक शेयर का भाव 316.55 रुपये है



साल भर पहले एक शेयर का भाव सिर्फ 90 रुपये था



इस तरह बीते एक साल में 290 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है



वहीं पिछले 4 साल में रिटर्न और शानदार हो जाता है



4 साल में इस शेयर ने 1795 फीसदी का रिटर्न दिया है



पिछले महीने इस शेयर ने अपना हाई लेवल बनाया था



और उसका भाव पहली बार 400 रुपये के पार निकला था



इसे शेयर खरीदने की सलाह न समझें



Thanks for Reading. UP NEXT

बड़े शहरों में इतना महंगा हुआ सोना!

View next story