अभी हालिया महीनों में कई पीएसयू शेयरों में रैली आई



उनमें सरकारी कंपनी एनटीपीसी का शेयर भी शामिल है



गुरुवार को यह शेयर हल्की तेजी के साथ 352.20 रुपये पर रहा



कारोबार में इसने 359.95 रुपये का 52-वीक हाई भी बनाया



शेयर बीते 5 दिनों में 4 फीसदी और 1 महीने में 11 फीसदी चढ़ा है



वहीं पिछले 6 महीने में इसके भाव में 45 फीसदी की तेजी आई है



साल भर के हिसाब से शेयर 95 फीसदी चढ़ा हुआ है



बीते 1 साल के दौरान शेयर का निचला भाव 166.80 रुपये रहा है



यानी साल भर में इसके चढ़ने का दायरा 111 पर्सेंट का है



यह शेयर खरीदने की सलाह नहीं है



Thanks for Reading. UP NEXT

सीनियर सिटीजन के लिए कमाल है पोस्ट ऑफिस की यह स्कीम!

View next story