केपीआई ग्रीन एनर्जी का शेयर आज सुस्त बाजार में भी चढ़ा हुआ है



दोपहर के समय शेयर 1 फीसदी मजबूत होकर 1,755 रुपये पर था



यह शेयर साल 2024 में मल्टीबैगर बनने की दहलीज पर खड़ा है



इस साल इसके भाव में अब तक 85 फीसदी की तेजी आ चुकी है



बीते 3 महीने में इसने 1,890 रुपये का हाई लेवल भी छुआ है



ऑल टाइम हाई के हिसाब से 2024 में यह मल्टीबैगर बन चुका है



पिछले एक साल के दौरान इस शेयर ने 500 पर्सेंट की तेजी दिखाई है



इस शेयर का 52-वीक लो लेवल सिर्फ 292 रुपये का है



यानी लो लेवल से इसने करीब 550 फीसदी की छलांग लगाई है



शेयर खरीदने से पहले अपने एडवाइजर की सलाह लें



Thanks for Reading. UP NEXT

पांच साल में कंपनी के शेयर ने दिया 2300 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न!

View next story