22 अप्रैल से शुरू हो रहे सप्ताह में 4 नए आईपीओ लॉन्च हो रहे हैं



मेनबोर्ड पर 23 अप्रैल को जेएनके इंडिया का ऑफर ओपन होगा



इस आईपीओ का साइज 2,308 करोड़ रुपये है



25 अप्रैल तक खुले आईपीओ का प्राइस बैंड 395-415 रुपये है



एसएमई सेगमेंट में 22 अप्रैल को वारया क्रिएशंस का आईपीओ खुलेगा



एम्मोफोर्स ऑटोटेक और शिवम केमिकल्स का इश्यू 23 अप्रैल को खुलेगा



एम्मोफोर्स ऑटोटेक के आईपीओ का साइज करीब 54 करोड़ रुपये है



वारया क्रिएशंस और शिवम केमिकल्स का आईपीओ 20-20 करोड़ का है



सप्ताह के दौरान ग्रीन हाईटेक वेंचर्स, ग्रिल स्प्लेंडर सर्विसेज की लिस्टिंग होगी



रामदेवबाबा सॉल्वेंट और फाल्कन कॉन्सेप्ट्स की भी लिस्टिंग होने वाली है



Thanks for Reading. UP NEXT

पर्सनल लोन के लिए इस तरह करें अप्लाई

View next story