क्रेडिट कार्ड में क्यों लगी होती है पीली चिप ?

Published by: एबीपी बिजनेस डेस्क
Image Source: pixbay

क्रेडिट कार्ड में लगी चिप एक इलेक्ट्रॉनिक सर्किट होती है जो कार्ड के साथ ही इंटरैक्शन को सुरक्षित करने के लिए बनाई गई है.

Image Source: pixbay

यह चिप इंटरनली लेन-देन की जानकारी को डेटा सेंटर या बैंक के साथ कम्यूनिकेट कर सकती है, जहां यह प्रोसेसिंग और वेरिफिकेशन के लिए इस्तेमाल होती है.

Image Source: pixbay

चिप कार्ड को मुख्यरूप से सुरक्षा के लिए इस्तेमाल किया जाता है.

Image Source: pixbay

कार्ड चिप ईएमवी (EVM) टैकनोलजी से लैस होती है, जिससे डेटा सुरक्षित रहता है.

Image Source: pixbay

चिप कार्ड कॉन्टैक्टलैस पेमेंट में उपयोगी है. कार्ड को बिना स्वाइप किए केवल टैप करके पेमेंट किया जा सकता है.

Image Source: pixbay

चिप कार्ड डुप्लिकेट कार्ड से बचाव करती है. चीप लगे हुए कार्ड को क्लोन करना मुश्किल है.

Image Source: pixbay

चिप लगे हुए कार्ड से दुनिया भर में कहीं भी पेमेंट करने में आसानी होती है.

Image Source: pixbay

चिप कार्ड एटीएम में अधिक सुरक्षा प्रदान करती है. साथ ही साथ यह ऑनलाइन पेमेंट को भी सुरक्षित बनाती है.

Image Source: pixbay

चिप फ्रॉड डिटेक्शन में उपयोगी है. चिप डेटा को एन्क्रिप्ट करके धोखाधड़ी रोकने में मदद करती है.

Image Source: pixbay