शक्ति पंप्स इंडिया के शेयरों पर आज भी अपर सर्किट लगा है



इसका शेयर 5 फीसदी उछलकर 2,080.40 रुपये पर पहुंच गया है



यह इस शेयर का फ्रेश 52 वीक हाई लेवल भी है



यह लगातार तीसरा दिन है, जब इस पर अपर सर्किट लगा है



मतलब 3 ही सेशन में शेयर 15 फीसदी ऊपर जा चुका है



बीते 1 महीने में शेयर का भाव 42 फीसदी मजबूत हुआ है



वहीं 6 महीने में भाव 98 फीसदी से ज्यादा ऊपर गया है



यानी 6 महीने में इसका रिटर्न मल्टीबैगर हो चुका है



शेयर का 1 साल का रिटर्न करीब 385 फीसदी है



शेयर खरीदने से पहले एक्सपर्ट की सलाह लें



Thanks for Reading. UP NEXT

बंपर रिटर्न: साल भर में 9 गुना और 4 साल में 100 गुना

View next story