EPFO में इस साल कई महत्‍वपूर्ण बदलाव होने वाले हैं.

Published by: एबीपी बिजनेस डेस्क
Image Source: PTI

इसका असर लाखों सैलरीड कर्मचारियों पर पड़ेगा.

Image Source: PTI

इस बदलाव का लक्ष्‍य एम्‍प्‍लाई-एम्‍प्‍लॉयर ट्रांसपैरेंसी में सुधार करना है.

Image Source: PTI

जिससे फ्यूचर के लिए ज्‍यादा मजबूत और सुरक्षित रिटायरमेंट सुनिश्चित होगी.

Image Source: PTI

रिपोर्ट के अनुसार, EPFO एक ATM कार्ड जारी करेगा.

Image Source: PTI

जिससे सदस्य जब चाहेंगे पैसे निकाल सकेंगे.

Image Source: PTI

कर्मचारियों के EPF कंट्रीब्‍यूशन की लिम‍िट खत्‍म कर दी जाएगी.

Image Source: PTI

फिलहाल, कर्मचारी हर महीने अपने मूल वेतन का 12% ईपीएफ खाते में जमा करते हैं.

Image Source: PTI

रिटर्न को बढ़ाने के लिए EPFO ईटीएफ इनकम के एक हिस्‍से को शेयरों और अन्‍य असेट के लिए बारे विचार कर रहा.

Image Source: PTI

कर्मचारियों के EPF कंट्रीब्‍यूशन की लिम‍िट खत्‍म कर दी जाएगी.

Image Source: PTI