बुधवार को रुपयों का लेन-देन न करें, मान्यता है इस दिन पैसे उधार लेने-देने से उसे दोबारा चुकाने में समस्या आती है.

कर्ज के बोझ के कारण व्यक्ति आर्थिक तंगी में डूबता चला जाता है और कंगाली की कगार पर आ जाता है.

बुधवार के दिन भूल से भी किसी किन्नर का अपमान न करें इससे बुध ग्रह के अशुभ प्रभाव के कारण करियर बाधित होता है.

इस दिन पश्चिम या ईशान में यात्रा न करें, दिशाशूल रहता है. ऐसा करने पर यात्रा में कई बाधाएं आ सकती है.

अगर बहुत जरुरी हो इस दिशा में यात्रा करना तो तिल या धनिया खाकर घर से बाहर निकलें.

बेटी को बुधवार के दिन ससुराल न भेजें, मान्यता है इससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है.

बालों से जुड़ा कोई सामान, नए जूते, कपड़े आदि भी बुधवार को न खरीदें, इसे अशुभ माना जाता है.

महिलाओं का वैसे तो हर दिन सम्मान करना चाहिए लेकिन भूलकर भी बुधवार को बेटी, बुआ, भांजी अपमान न करें.

इससे धन लक्ष्मी रूठ जाती है और आर्थिक परेशानी से गुजरना पड़ता है