BTS जिसे बांगटान सोनयोनडान के नाम से भी जाना जाता है. यह 7 लड़कों का दक्षिण कोरियाई बॉय बैंड है.

मशहूर बीटीएस बैंड ने अपने म्यूजिक से पूरी दुनिया को दीवाना बनाया.

भारत में भी इस मशहूर दक्षिण कोरियाई बैंड की पॉपुलैरिटी है.

इस बैंड के सदस्य मिन योंगी उर्फ सुगा ने BTS को कुछ समय लिए छोड़ने का फैसला किया है.

दरअसल सुगा अब आर्मी ज्वाइन करने जा रहे हैं. लेकिन वे 2025 में कोर्स पूरा कर लौट आएंगे.

जानें सुगा के लकी नंबर, राशि और मूलांक के बारे में, जिसका है उनकी कामयाबी से गहरा नाता.

सुगा का जन्म 09 मार्च 1993 में हुआ था. ज्योतिष के अनुसार सुगा का मूलांक 9 है.

9 मूलांक वाले लोग स्पष्टवादी व साहसी होते हैं और इन पर मंगल ग्रह का प्रभाव होता है.

सुगा की राशि कुंभ है, जोकि अथक परिश्रमी होते हैं और अपने लक्ष्य को प्राप्त है.

कुंभ राशि वालों को लकी नंबर 2 और 8 होता है. वहीं लकी रंग नीला होत है.