भूमि ने लाइट ब्लू लहंगा पहना है, जिसे स्ट्रैपी ब्लाउज और हैवी दुपट्टे के साथ स्टाइल किया है
लहंगे के साथ भूमि ने सॉफ्ट ग्लैम मेकअप किया है, माथे पर बिंदी लुक को इनहेंस कर रही है
भूमि ने सॉफ्ट कर्ल्स किए हुए हैं, हेयर को टाई करके पोनी बनाई है
भूमि ने कुंदन चोकर स्टाइल किया है, हाथ में कुंदन हथफूल भी पहना है
वर्कफ्रंट की बात करें तो भूमि फिल्म गोविंदा मेरा नाम में विक्की कौशल के साथ दिखेंगी