महान फुटबॉल खिलाड़ी पेले अब इस दुनिया में नहीं रहे

उन्हें ब्लैक पर्ल और ब्लैक डायमंड के नाम से भी जाना जाता रहा



उनका रिकॉर्ड अब तक दुनिया का कोई भी फुटबॉलर नहीं तोड़ पाया



पेले गरीबी में पले-बढ़े, उनके पिता एक सफाई कर्मी थे



उन्होंने ब्राजील के साओ पाउलो की गलियों में फुटबॉल खेलना शुरू किया



आर्थिक तंगी होने के कारण उन्होंने एक चाय की गुमटी पर भी काम किया था



गरीबी में बड़े होने के कारण उनके पास फुटबॉल खरीदने के पैसे नहीं थे



इस कारण वे मोजे में अखबार ठूंसकर, उसे रस्सी से बांधकर नंगे पांव खेलते थे



पेले ने अपने करियर में 4 वर्ल्ड कप खेले, इनमें से 3 में उन्हें जीत मिली



1995 में ब्राजील के प्रेसिडेंट ने पेले को स्पोर्ट्स मिनिस्टर बनाया, ताकि फुटबॉल से भ्रष्टाचार खत्म हो



इसके बाद उनके नाम पर पेले का कानून भी बना



Thanks for Reading. UP NEXT

आलीशान बंगले-लग्जरी गाड़ियां, मेसी की लाइफस्टाइल

View next story