कपिल शर्मा की ‘ज्विगाटो’ इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी

ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई

यूं तो ज्विगाटों में कपिल की दमदार एक्टिंग की तारीफ हुई

लेकिन बावजूद इसके फिल्म को ऑडियंस ने नकार दिया

आइए जानते हैं ज्विगाटो ने अब तक कितना कलेक्शन किया

'ज्विगाटो' ने अपनी रिलीज के पहले दिन 43 लाख रुपये का कारोबार किया था

वहीं शनिवार को यह फिल्म 62 लाख और रविवार को महज 75 लाख रुपये ही समेट पाई

सोमवार को इस फिल्म का कलेक्शन काफी गिर गया

इसकी वजह से ये फिल्म 86 लाख के करीब कमाई कर पाई

फिल्म ने अब तक महज इंडिया में 2.10 करोड़ के आसपास का बिजनेस किया