करीना कपूर खान को मुंबई में स्पॉट किया गया

करीना ने जैसे ही पैपराजी को देखा तो जमकर पोज देने लगीं



इस दौरान करीना काफी ज्यादा स्टाइलिश और अट्रैक्टिव लगीं



एक्ट्रेस लाइट ब्लू कलर की लूज डेनिम जींस में नजर आईं



साथ ही नीले कलर की चेक वाली शर्ट इन करके पहने हुए दिखीं



वहीं हाथ में एक्ट्रेस ने बड़ा सा ब्राउन कलर का हैंडबैग पकड़े हुए नजर आईं



एक्ट्रेस ने अपनी शर्ट से मैचिंग करते हुए नीले कलर का गॉगल्स लगाया



इसके साथ ही व्हाइट कलर के शूज से अपने लुक को पूरा किया



करीना इसके बाद पिता रणधीर कपूर के घर के बाहर करिश्मा कपूर के साथ स्पॉट हुईं



करीना कपूर का ये सिंपल और कैजुअल फैंस को काफी पसंद आया