पहले पति ने तोड़ा जबड़ा, तीसरे ने किया रेप, ताउम्र नहीं मिला सच्चा प्यार

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @zeenat_the_diva

जीनत अमान 19 नवंबर को अपना 72वां बर्थडे सेलिब्रेट करने वाली हैं

Image Source: @zeenat_the_diva

तो चलिए आज हम आपको उनकी लाइफ के कुछ दिलचस्प किस्से बताते हैं

Image Source: @zeenat_the_diva

जीनत ने करियर में कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं, लेकिन पर्सनल लाइफ में बहुत दर्द झेले

Image Source: @zeenat_the_diva

रिपोर्ट की मानें तो जैसलमेर में 1978 में संजय खान और जीनत अमान ने गुपचुप शादी कर ली थी

Image Source: @zeenat_the_diva

हालांकि, जीनत और संजय ने अपनी शादी को दुनिया से छुपा कर रखा था

Image Source: @zeenat_the_diva

एक पार्टी में संजय ने जीनत को बुरी तरह मारा था और उनकी एक आंख की रोशनी चली गई थी

Image Source: @zeenat_the_diva

1985 में 11 अक्टूबर को जीनत ने मजहर खान संग शादी की थी

लेकिन कुछ वक्त बाद मजहर ने भी जीनत पर हाथ उठाना शुरू कर दिया और तलाक से जीनत के दूसरे पति की मौत हो गई

Image Source: @zeenat_the_diva

जीनत ने तीसरी शादी अमन खन्ना उर्फ सरफराज जफर खान से की थी

Image Source: @zeenat_the_diva

शादी तोड़ते हुए जीनत ने सरफराज पर रेप और धोखाधड़ी सहित कई गंभीर आरोप लगाए थे

Image Source: @zeenataman_