घरेलू हिंसा का हुईं शिकार, ड्रेस पर छिड़ा बवाल, जानें किन विवादों में रहीं जीनत अमान

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: thezeenataman/Instagram

70s की फेमस एक्ट्रेस जीनत अमान 19 नवंबर को अपना 73वां बर्थडे मनाएंगी

Image Source: thezeenataman/Instagram

उन्होंने रिसेंटली सोशल मीडिया में अपना अकाउंट खोला है जिससे उनके फैंस काफी खुश हैं

Image Source: thezeenataman/Instagram

वह अपनी फिल्मों से जुड़ी कुछ पुरानी यादों को लोगों के साथ शेयर करती नजर आती हैं

Image Source: thezeenataman/Instagram

उनकी जिंदगी के कुछ दिलचस्प किस्से हैं जिसे बहुत कम लोग जानते हैं

Image Source: thezeenataman/Instagram

उन्होंने 1978 में अभिनेता संजय खान के साथ शादी की थी और उनकी शादी से पहले बहुत लोगों ने उन्हें चेतावनी दी थी

Image Source: thezeenataman/Instagram

एक पत्रिका में इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि मैं इस आदमी से प्यार करती हूं क्या आप लोग समझ नहीं सकते हैं

Image Source: thezeenataman/Instagram

1980 में दोनों के बीच चीजें खराब होनी शुरू हो गई थीं

Image Source: thezeenataman/Instagram

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घरेलू हिंसा ने जीनत को अस्पताल तक पहुंचा दिया था

Image Source: thezeenataman

एक होटल में उनकी पिटाई के बाद उनका जबड़ा टूट गया था और उनकी सर्जरी हुई

Image Source: thezeenataman/Instagram

फिल्म सत्यम शिवम सुंदरम में जीनत को कई विवादों का सामना करना पड़ा था

Image Source: thezeenataman/Instagram

जीनत पर अश्लीललता फैलाने का आरोप लगा था

Image Source: thezeenataman/Instagram