धनश्री संग शादी से पहले युजवेंद्र चहल ने इस एक्ट्रेस को किया था प्रपोज?

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @zaarayesmin

खबरें आ रही थीं कि धनाश्री वर्मा संग शादी से पहले युजवेंद्र चहल ने जारा यास्मिन को प्रपोज किया था

Image Source: @zaarayesmin

अब जारा ने इस मुद्दे पर चुप्पी तोड़ी है और सच बताया है

Image Source: @zaarayesmin

जारा ने एक इंटरव्यू में कहा कि ये महज एक झूठ है

Image Source: @zaarayesmin

जारा ने कहा कि युजवेंद्र उनके बहुत अच्छे दोस्त हैं

Image Source: @zaarayesmin

जारा ने बताया कि लोगों का कहना है कि एक लाइव सेशन के दौरान युजवेंद्र ने उन्हें प्रपोज किया था

Image Source: @zaarayesmin

जारा ने कहा कि हमारे बीच ऐसा कुछ भी नहीं है

Image Source: @zaarayesmin

लइव सेशन के दौरान हम नॉर्मल बातें कर रहे थे, ये कोविड के दौरान की बात है

Image Source: @zaarayesmin

जिसमें हम ये बात कर रहे थे कि बिना मेड के काम कैसे मैनेज हो रहा है

Image Source: @zaarayesmin

उसी के दो-तीन महीने बाद युजवेंद्र की शादी हो गई थी

Image Source: @zaarayesmin