काजोल क्यों नहीं लगातीं सरनेम, अब हुआ खुलासा

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: insta/kajol

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल इंड्रस्ट्री की सफल हिरोइनों में से एक हैं

Image Source: insta/kajol

काजोल का जन्म बॉम्बे में 5 अगस्त 1974 को एक फिल्मी परिवार में हुआ था

Image Source: insta/kajol

उनकी माँ तनुजा एक अभिनेत्री हैं, जबकि पिता शोमू मुखर्जी फिल्म निर्देशक निर्माता थे

Image Source: insta/kajol

बावजूद इसके उन्होंने कभी अपने सरनेम मुखर्जी का इस्तेमाल नहीं किया.

Image Source: insta/kajol

काजोल ने अपने करियर की शुरुआत 1992 में बेखुदी फिल्म से की

Image Source: insta/kajol

एक्ट्रेस तभी से सिर्फ अपने आप को काजोल कहलाना पसंद करती हैं

Image Source: insta/kajol

काजोल ने एक इवेंट में बताया कि जब वह फिल्मों में आना चाहती थीं

Image Source: insta/kajol

तब उनसे लोगों ने कहा आपको एक फिल्मी विरासत मिली है

Image Source: insta/kajol

काजोल ने तब कहा था मुझे किसी की तरफदारी से आगे नहीं जाना है

Image Source: insta/kajol

और मैं विरासत का भार ढोना नहीं चाहती

Image Source: insta/kajol