जब उदित नारायण पर लगा था दो शादियां करने का आरोप

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: uditnarayanmusic

2006 में उदित नारायण एक परफॉर्मेंस के लिए बिहार गए थे

Image Source: uditnarayanmusic

उदित की पहली शादी बिहार में रंजना से हुई थी

Image Source: social media

रंजना ने उदित पर झूठ बोलने और अंधेरे में रखने का आरोप लगाया था

Image Source: social media

उदित नारायण ने रंजना को दीपा से दूसरी शादी करने के बारे में नहीं बताया था

Image Source: uditnarayanmusic

रंजना ने उन्हें सुसाइड तक देने की धमकी दी थी

Image Source: uditnarayanmusic

उदित नारायण ने इन सब आरोपों को खारिज कर दिया था

Image Source: uditnarayanmusic

उदित नारायण ने यहां तक कह दिया था रंजना कौन है

Image Source: uditnarayanmusic

उन्होंने कहा मैं इस औरत को नहीं जानता हूं इससे पहले कभी नहीं मिला हूं

Image Source: uditnarayanmusic

उन्होंने कहा ये सब मेरी इमेज खराब करने की कोशिश कर रहे हैं

Image Source: uditnarayanmusic

लेकिन फिर रंजना ने शादी की कई तस्वीरें और डॉक्यूमेंट भी दिखाए थे

Image Source: uditnarayanmusic