डायरेक्टर ने महिमा चौधरी को किया था बुली

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: mahimachaudhry1

महिमा चौधरी काफी लंबे समय से बड़े पर्दे से दूर हैं

Image Source: mahimachaudhry

महिमा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म परदेस से की थी

Image Source: imdb

जिसमें लोगों ने महिमा को काफी पसंद भी किया था

Image Source: imdb

लेकिन फिल्म रिलीज के 23 सालों बाद अभी हाल ही में महिमा ने फिल्म के डायरेक्टर सुभाष घई को लेकर एक खुलासा किया है

Image Source: subhashghai1

आपको बता दें कि बॉलीवुड हंगामा से बातचीत के दौरान एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे सुभाष घई उन्हें फिल्म क वक्त परेशान करते थे

Image Source: subhashghai1

ये भी बताया कि वो एक्ट्रेस को कोर्ट तक ले गए थे और उनका पहला शो कैंसल करना चाहते थे

Image Source: imdb

महिमा ने बताया कि सुभाष ने सारे प्रोड्यूसर्स को भी बोल दिया कि किसी को महिमा के साथ काम नहीं करना चाहिए

Image Source: subhashghai1

सुभाष घई ने एक्ट्रेस के लिए कई मैगजीन भी छपवा दिया था. जिसमें लिखा था, अगर मेरे साथ काम करना है तो पहले सुभाष घई से बात करनी होगी

Image Source: subhashghai1

आगे एक्ट्रेस ने बताया कि फिल्म सत्या के लिए मुझे साइन कर लिया था पर इन सब के चलते मुझे शूटिंग शुरू होने से 2 दिन पहले बिना बताए मुझे निकाल दिया था

Image Source: mahimachaudhry

कई फिल्मों से रिप्लेस कर दी गईं थीं महिमा

Image Source: mahimachaudhry1

आखिर में कहा कि अगर मैं इस इंडस्ट्री से ताल्लुक रखती तो इतना सब झेलना नहीं पड़ता

Image Source: mahimachaudhry1