फिल्मों में नाम कमाने के बाद अचानक ही गायब हुए ये 5 सितारे

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: imdb

फिल्मों में आने के बाद कई ऐसे सितारे होते हैं जो इंडस्ट्री छोड़ देते हैं

Image Source: jasmine_dhunna

आज हम उन्हीं सितारों की बात करेंगे जो अचानक ही गायब हो गए,और उनके परिवार को भनक तक नहीं

Image Source: imdb

एक्ट्रेस जैस्मिन धुन्ना पनी फिल्म वीराना के समय खूब चर्चों में आईं थीं

Image Source: imdb

लेकिन आज ये कहां हैं और क्या काम करती हैं,ये बात कोई भी नहीं जानता

Image Source: imdb

1980 के दशक के फेमस बॉलीवुड एक्टर राज किरण ने बसेरा,अर्थ,मजदूर जैसी हिट फिल्में दी

Image Source: imdb

कई लोगों का मानना है कि एक्टर आज न्यूयॉर्क में कैब चलाते हैं

Image Source: imdb

विशाल ठक्कर मुन्ना भाई एमबीबीएस में नजर आए थे

Image Source: imdb

लेकिन एक्टर साल 2016 से गायब हैं और उनके बारे में किसी को भी नहीं पता

Image Source: imdb

मालिनी शर्मा ने बिपाशा बासु और डीनू मौर्या की फिल्म राज में भूतनी का रोल किया था

Image Source: imdb

लेकिन इस फिल्म की सफलता के बाद से ही ये कहीं गायब हो गईं

Image Source: imdb

एक्ट्रेस काजल किरण की आखिरी फिल्म 1997 में आईआखिरी संघर्ष थी

Image Source: imdb

27 सालों से काजल कहां हैं,इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है

Image Source: imdb