हाल ही में विक्रांत मैसी एक बच्चे के पिता बने हैं

उनकी पत्नी शीतल ठाकुर ने फरवरी में एक बेटे को जन्म दिया था

उनके बेटे का नाम वरदान है

विक्रांत ने बताया कि वो अपने बेटे को खाने के बाद बर्प करने में काफी अच्छे हो गए हैं

फिर भी उनकी वाइफ एक बात को लेकर नाराज रहती हैं

उन्होंने कहा मुझे नहीं पता था कि मैं अपने बच्चे को बर्प करवाने, उसके डाइपर बदलने में अच्छा हूं

आगे विक्रांत कहते हैं- लेकिन मैं ये ज्यादातर नहीं करता हूं

विक्रांत ने आगे कहा- मेरी बीवी इस बात को लेकर मुझसे थोड़ी नाराज है

उन्होंने कहा कि मुझे लगता है मेरे बेटे को बर्प करवाना मेरा काम है

विक्रांत कहते हैं मेरी ड्यूटी है ये और मैं शायद इसमें अचछा भी हूं