विद्या बालन ने 6 महीने तक क्यों नहीं देखा था आईना

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @balanvidya

विद्या बालन ने अपने अभी तक के करियर में कई शानदार फिल्में दी हैं

Image Source: @balanvidya

हालांकि, इस मुकाम तक पहुंच पाना विद्या के लिए आसान नहीं था

Image Source: @balanvidya

एक वक्त ऐसा था जब विद्या को इंडस्ट्री में बैड लक माना जाता था

Image Source: @balanvidya

विद्या ने बताया था कि उन्होंने एक तमिल फिल्म की शूटिंग की थी लेकिन उन्हें रिप्लेस कर दिया गया

Image Source: @balanvidya

फिल्ममेकर ने एक्ट्रेस के माता-पिता से कहा कि ये कहां से हीरोइन लगती है

Image Source: @balanvidya

इन्हें ये नहीं पता कि एक्टिंग कैसे करते हैं, उसे नहीं पता कि डांस कैसे करते हैं

Image Source: @balanvidya

इस घटना के बाद विद्या कई महीनों तक आइने में अपना चेहरा नहीं देख पाई थीं

Image Source: @balanvidya

विद्या को लगने लगा था कि वो बहुत बदसूरत हैं

Image Source: @balanvidya

विद्या ने कहा कि लोगों को अपने शब्दों पर कंट्रोल करना चाहिए क्योंकि ये हिम्मत भी देता है और तोड़ भी देता है

Image Source: @balanvidya