कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की जोड़ी फैंस को काफी पसंद आती है

दोनों अच्छे एक्टर होने के साथ करोड़ों की प्रॉपर्टी भी ओन करते हैं

दोनों का मुंबई में एक सी फेसिंग घर है जो काफी सुन्दर है

विक्की-कैट के घर में वुडेन फ्लोरिंग है

घर में हर जगह वेंटिलेशन का भी ध्यान दिया गया है

दोनों ने घर में काफी एलिगेंट सजावट की गई है

घर में लाइटिंग भी काफी अच्छी की गई है

कैटरीना अक्सर अपनी खूबसूरत बालकनी में पोज भी देती नजर आती हैं

दोनों ने पूजा के लिए एक स्पेशल पूजा रूम भी बनाया है

घर में खूबसूरत कारपेट्स से लेकर फर्नीचर भी जबरदस्त है