पुष्पा 2 के बाद ये खास रिकॉर्ड बनाने वाली पहली फिल्म बनी छावा

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: imdb

14 फरवरी को विक्की कौशल की फिल्म छावा बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी

Image Source: @vickykaushal

जब से ये फिल्म रिलीज हुई है तब से हर रोज छावा नए रिकॉर्ड बना रही है

Image Source: imdb

आज विक्की की छावा के सिल्वर स्क्रीन पर लगे पूरे 50 दिन हो गए हैं

Image Source: imdb

इसके पहले अल्लू अर्जून की फिल्म पुष्पा 2 ने कमाल किया था

Image Source: imdb

साल 2023 से 2025 मार्च तक सिर्फ गिनी चुनी पिक्चरों ने ये रिकॉर्ड बनाया है

Image Source: imdb

सनी देओल की गदर 2 अगस्त 2023 में रिलीज हुई थी और 50 दिन से ज्यादा सिनेमाघरों ने लगी रही

Image Source: imdb

रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल भी दिसंबर 2023 में रिलीज हुई और 50 दिन से ज्यादा बॉक्स ऑफिस पर राज किया

Image Source: imdb

किंग खान की पठान ने भी 50 दिन वाला ये रिकार्ड अपने नाम किया था

Image Source: imdb

शहरुख की फिल्म जवान भी 50 दिन से ज्यादा बड़े पर्दे पर लगी हुई थी

Image Source: imdb