वरुण धवन और नताशा दलाल 3 जून को बेबी गर्ल के पैरेंट्स बने

आज 7 जून को वरुण बेटी को लेकर घर पहुंचे

फैन्स को फाइनली एक्टर की छोटी सी बेटी की झलक देखने को मिली

दरअसल वरुण अपनी पत्नी नताशा और बेटी को लेकर आज घर गए

नताशा डिलिवरी के लिए मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती थीं

अब फाइनली वरुण बेटी को लेकर अपने घर निकल गए हैं

इसी दौरान पेप्स ने कपल को कैमरे में कैद किया

जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं

तस्वीरों वरुण अपनी 5 दिन की बेटी को गोद में लिए हुए सीने से चिपाए दिखे

साथ ही वे पत्नी नताशा का भी ध्यान रखते हुए नजर आए

इसी के साथ फैंस को एक्टर की नन्ही परी की पहली झलक भी मिली जिसपर सभी प्यार लुटा रहे हैं