रामलीला की राक्षसी से लेकर बॉलीवुड तक का सफर इस एक्ट्रेस ने यूं किया तय

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: @tripti_dimri

एनिमल से तृप्ति डिमरी ने खूब पॉपुलैरिटी हासिल की थी

Image Source: @tripti_dimri

इन दिनों तृप्ति बैड न्यूज में नजर आ रही हैं और फैंस उन्हें खूब पसंद कर रहे हैं

Image Source: @tripti_dimri

उत्तराखंड के गढ़वाल से निकलकर बड़े पर्दे तक का सफर तृप्ति के लिए आसान नहीं था

Image Source: @tripti_dimri

तृप्ति को शुरू से ही एक्टिंग का शौक रहा है

Image Source: @tripti_dimri

ऐसे में तृप्ति बचपन में रामलीला में राक्षस दुर्मुख और सीता की दोस्त बनती थीं

Image Source: @tripti_dimri

पोस्टर ब्बॉयज से तृप्ति डिमरी ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था

Image Source: @tripti_dimri

इसके बाद तृप्ति की दूसरी फिल्म लैला मजनू रिलीज हुई थी

Image Source: @tripti_dimri

इस फिल्म के जरिए तृप्ति को नोटिस किया गया

Image Source: @tripti_dimri

बैड न्यूज के बाद तृप्ति के पास भूल भुलैया 2 समेत कई बड़े प्रोजेक्ट हैं

Image Source: @tripti_dimri