जब डायरेक्टर ने एक्ट्रेस को कहा- तुम कभी पैसे नहीं कमा पाओगी

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: tillotamashome

बॉलीवुड की एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्हें एक डायरेक्टर ने कहा था कि तुम कभी पैसा नहीं कमा पाओगी

Image Source: tillotamashome

जिसे सुनकर टूटने के बजाए इस एक्ट्रेस ने खुद से वादा किया कि ,एक दिन मैं ये बात गलत साबित करके दिखाऊंगी

Image Source: tillotamashome

वहीं आज ये एक्ट्रेस बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकाराओं में से एक हैं

Image Source: tillotamashome

हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस तिलोत्तमा शोम की

Image Source: tillotamashome

इनके करियर के शुरुआत में ही डायरेक्टर ने कहा था कि,तुम कभी इतना पैसा नहीं कमा पाओगी

Image Source: tillotamashome

लेकिन आज तिलोत्तमा भरपूर पैसे भी कमा रही हैं और दुनियाभर में जानी भी जाती हैं

Image Source: tillotamashome

एक्ट्रेस ने मीरा नायर की फिल्म मानसून वेडिंग में नौकरानी के किरदार से डेब्यू किया था

Image Source: tillotamashome

इसके कई सालों बाद तक एक्ट्रेस को कोई काम नहीं मिला,लेकिन इन्हें खुद पर यकीन था

Image Source: tillotamashome

अब एक्ट्रेस 40 की हो चुकी हैं,लेकिन इनके अंदर वही जज्बा और जूनून है

Image Source: tillotamashome

इनके वर्कफ्रंट की बात करें,तो इन्होंने किस्सा,सर,दिल्ली क्राइम,लस्ट स्टोरीज जैसी कई फिल्मों और सीरीज में काम किया है

Image Source: tillotamashoma