10 साल की उम्र से 12 बच्चों का ध्यान रख रहे हैं सलमान खान!

Published by: एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क
Image Source: iamsonalibendre\Instagram

सलमान खान हमेशा लोगों की मदद करते हैं

Image Source: ___salmankhanfanclub\Instagram

ऐसा कहा जाता है कि उनके पास से कोई खाली हाथ नहीं जाता

Image Source: ___salmankhanfanclub\Instagram

सलमान खान का ये हेल्पिंग नेचर बचपन से ही है

Image Source: ___salmankhanfanclub\Instagram

आपको बता दें कि सोनाली बेंद्रे और सलमान खान ने फिल्म 'हम साथ साथ हैं में' काम किया था

Image Source: IMDb

दरअसल सोनाली बेंद्रे एक टॉक शो में पहुंची थीं

Image Source: iamsonalibendre\Instagram

उन्होंने वहां सलमान खान के बचपन का एक किस्सा शेयर किया, उनका वो पुराना वीडियो वायरल हो रहा है

Image Source: iamsonalibendre\Instagram

सोनाली बेंद्रे बताती हैं कि जब सलमान खान सिर्फ 10 साल के थे तो वह बांद्रा के एक क्रिश्चियन स्कूल में पढ़ने जाते थे

Image Source: etimes\instagram

वहां पर अलग-अलग सोशल क्लासेस के बच्चे आया करते थे, तो एक दिन फादर ने सब बच्चों को अपने पास बुलाया

Image Source: bollywoodbubble\Instagram

फादर ने कहा यहां कुछ स्टूडेंट्स ऐसे हैं, जिन्हें घर लौटकर खाना नहीं मिलता क्योंकि इनके पेरेंट्स मेहनत-मजदूरी के लिए बाहर चले जाते हैं

Image Source: ___salmankhanfanclub\Instagram

सोनाली ने आगे बताया, फादर ने कहा अगर तुम इनमें से किसी एक-दो बच्चे को लेकर जा कर खाना खिला दो तो बहुत भला होगा

Image Source: ___salmankhanfanclub\Instagram

तभी 10 साल के सलमान खान पूछते हैं कि पूरे बच्चे कितने हैं

Image Source: ___salmankhanfanclub\Instagram

फादर ने जवाब दिया- यही कोई 10-12 सलमान ने कहा- नो प्रॉब्लम मैं सबको अपने घर ले जाऊंगा

Image Source: ___salmankhanfanclub\Instagram

और वो सभी बच्चे स्कूल से पास आउट होने तक उनके घर पर खाना खाते थे

Image Source: iamsonalibendre\Instagram